HTML tutorial

शाहरूख खान की ‘माई नेम इज खान’ थी ऑस्कर की हकदार: पाउलो कोल्हो

Pahado Ki Goonj

मशहूर लेखक पाउलो कोल्हो ने कहा है कि यदि हॉलीवुड भेदभावकारी नहीं हो तो सुपरस्टार शाहरूख खान ‘माई नेम इज खान’ में अपने अभिनय के लिए एकेडमी पुरस्कार के लिए पात्र थे.

उनहत्तर वर्षीय उपन्यासकार ने करण जौहर निर्देशित इस फिल्म की सातवीं वषर्गांठ पर इस अभिनेता की प्रशंसा की है.

पाउलो ने लिखा है, ‘माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेरेरिस. इस शानदार फिल्म की सातवीं वषर्गांठ पर बधाई हो’.

‘द एलेकेमिस्ट’ के लेखक ने अपने फेसबुक पेज का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है.

उसमें लिखा है, ‘उनकी पहली और एकमात्र फिल्म जिसे मैंने देखी, वह ‘माई नेम इज खान है’ वैसे यह फिल्म वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म न केवल शानदार थी बल्कि शाहरूख खान ऑस्कर के हकदार थे बशत्रे हॉलीवुड में जोड़तोड नहीं हो’.

Next Post

फैशन को लेकर सीजन फॉलो नहीं करती सुष्मिता सेन

हमेशा अपने आत्मविश्वास और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सराही जाने वाली अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बताया कि वह फैशन को लेकर जागरूक नहीं हैं. सुष्मिता ने एक ई-मेल साक्षात्कार में बताया, मुझे नहीं पता कि मैं फैशन को लेकर जागरूक हूं या नहीं, क्योंकि मैं सीजन […]

You May Like