देहरादून। रायवाला में मवेशी चुगा रही महिला को गुलदार ने निवाला बना डाला। महिला का नाम विमला रावत (65 वर्ष) पत्नी स्व सूरत सिंह रावत है। दो घंटे कॉम्बिग के बाद जंगल में महिला का शव मिला। वनकर्मियों ने फायरिंग कर गुलदार को वहां से खदेड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विमला सुबह घर के पास ही जंगल में मवेशियों को चुगाने गई थी। वह घर से कुछ दूर रेल ट्रैक के किनारे बैठ कर मवेशियों की निगरानी कर रही थी। इस दौरान पास की झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की तरफ ले गया। काफी खोजबीन के बाद शव जंगल दे बरामद किया गया। शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार सक्रिय है और छह साल में अब तक 27 लोगों को निवाला बना चुका है।
गाड़ियों का काटा जाएगा चालान जिनके नहीं है लाइसेंस ........
Sat Aug 3 , 2019
https://youtu.be/RU-n3ZyCCCchttps://youtu.be/RU-n3ZyCCCc Post Views: 379
You May Like
-
परिपूर्णानन्द पैन्यूली की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Pahado Ki Goonj November 19, 2019