उत्तरकाशी के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने लोगों से साफ सफाई के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाने की अपील की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को केदार घाट और उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर के पास की कई अन्य गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के घाटों पर भी सफाई अभियान शुरू किया और कहा कि केंद्र सरकार की ‘नमामी गंगे’ परियोजना के तहत नदी के तटों पर कई औषधीय जड़ी बूटियां और पौधे उगाए जाएंगे।