थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति कीमतों में वाषिर्क वृद्धि को दर्शाता है. दिसंबर 2016 में यह 3.39 प्रतिशत थी.
इससे पहले जुलाई 2014 में यह सबसे ऊंचे स्तर 5.41 प्रतिशत के स्तर पर थी.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ‘ईंधन एवं ऊर्जा’ क्षेत्र में महंगाई जनवरी में लगभग दोगुना बढ़कर 18.14 प्रतिशत रही जो दिसंबर 2016 में 8.65 प्रतिशत थी.
डीजल की कीमत इस महीने में 31.10 प्रतिशत और पेट्रोल की कीमत 15.66 प्रतिशत बढ़ी.
कच्चा तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने दिंसबर में आठ साल में पहली बार अपना उत्पादन कम करने का निर्णय किया था जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतें बढ़ीं और इसी वजह से घरेलू ईंधन की कीमतों पर भी दबाव पड़ा.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार खाद्य क्षेत्र में लगातार दूसरे महीने मुद्रास्फीति में संकुचन देखा गया. जनवरी में यह शून्य से 0.56 प्रतिशत नीचे रही जबकि दिसंबर में यह शून्य से 0.70 प्रतिशत नीचे थी.
सब्जियों में थोक महंगाई जनवरी में शून्य से 32.32 प्रतिशत नीचे रही है जो लगातार पांचवे महीने भी महंगाई में कमी को दिखाता है. इसके पीछे अहम वजह प्याज की कीमतों में शून्य से नीचे 28.86 प्रतिशत कमी आना है.
दालों में थोक मुद्रास्फीति जनवरी में 6.21 प्रतिशत रही जो इससे पहले दिसंबर में 18.12 प्रतिशत थी.
विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति जनवरी में मामूली तौर पर बढ़कर 3.99 प्रतिशत रही जो दिसंबर 2016 में 3.67 प्रतिशत थी. चीनी की कीमतें भी जनवरी में 22.83 प्रतिशत की दर से बढ़ी हैं.
नवंबर के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों में संशोधन के बाद यह 3.38 प्रतिशत रही जो पहले 3.15 प्रतिशत अनुमानित थी.
थोक महंगाई में जहां वृद्धि देखी गई है वहीं खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में पांच साल के निचले स्तर यानी 3.17 प्रतिशत पर रही थी.