उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय को उत्तराखंड सरकार अनुदान देगी। यमकेश्वर में उच्च शिक्षा के लिए योगी आदित्यनाथ 18 साल पहले यह कालेज खोला था। पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र से उच्च शिक्षा के लिए हो रहें पलायन को रोकने के लिए महंत योगी आदित्यनाथ ने 1999 में पंचूर गांव के पास बिथ्याणी महाविद्यालय खुलवाया था।
जिसमें मौजूदा समय में बीए की कक्षाएं ही संचालित हो रही हैं। लेकिन सरकारी अनुदान में शामिल होने के बाद दूसरे सब्जेक्ट की भी कक्षाएं जल्द संचालित होने की उम्मीद है।