आर हंस पब्लिक स्कूल बड़कोट में धूमधाम से मनाया गया टीचर्स डे । बड़कोट- ( मदन पैन्यूली ) आर हंस पब्लिक स्कूल बड़कोट में टीचर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गढ़वाली ,हिमाचली ,जौनसारी सहित ‘ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ नाटक का मंचन भी किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य धनवीर चौहान ने कहा है शिक्षक दिवस को स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है और विद्यालय में हर वर्ष टीचर्स डे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस अवसर मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा रावत सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को टीचर्स डे की शुभकामना देते हुए कहां है कि शिक्षक समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत रहे जिनका सभी को सम्मान करना चाहिए । इस अवसर पर लोक गायक गिरीश पवार ने भी अपने गीतों की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ हरदेव रावत, नगर पालिका के सभासद संजय अग्रवाल, त्रेपन असवाल, निजी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रमोला ,कमला जुडीयाल, दशरथ चौहान ,रविंद्र बर्तवाल,चंद्रगोपाल, बलदेव पवार सहित विद्यालय के स्टाफ सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे ।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 30 शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया
Thu Sep 5 , 2019