- उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)
आपदा प्रबन्धन/न्यूनीकरण सम्बन्धित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए मण्डलायुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि आपदा प्रबन्धन हेतु यु़द्ध स्तर पर तैयारीयां अभी से कर लें सभी जिलाधिकारी, उन्होंने कहा उपलब्ध संसाधनों का चिन्ह्किरण करते हुए उनकी डिप्लॉयमेंट कार्ययोजना बनाते हुए तैनात करें। कहा कि हमारे पूर्ण सर्तकता, चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था, संचार व्यवस्था से आपदा न्यूनीकरण व प्रबन्धन किए जा सकते है।
आयुक्त ने भू-स्खलन एवं बाढ़ नियंतत्रण मॉक ड्रिल इसी सप्ताह में करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा आपदा के दौरान सड़क मार्गो को कम से कम समय में सुचारू करना सुनिश्चित करेंगे। इसलिए भू-स्खलन चिन्ह्ति सड़क के दानों ओर जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात करें तथा सड़के बन्द होने तथा यातायात सुचारू होने की सूचना राज्य कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आपदा समय में प्रभावित जनता को सुरक्षित स्थानों में रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों, लोनिवि,वन विश्राम गृहों, विद्यालयों आदि चिन्ह्ति करें।
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि जनपद में आगामी 5 व 6 जून को मॉक ड्रील रखी गई है मॉक ड्रिल में सेना व पैरामिलेट्री को भी शामिल किया जा रहा है। साथ ही तहसील स्तर पर भी मॉक ड्रील कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि रोड़ कटिंग की वजह से जहां-जहां सड़के बंद होने की सम्भावनांए हैं उन्हें भी चिन्ह्ति किया गया हैं तथा सड़क यातायात सुचारू करने हेतु कार्य योजना बनाकर जेसीबी आदि तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना सम्भावित सड़क स्थानों को चिन्ह्ति कर पैराफिट व क्रॉस बेरियर लगाए जा रहें है साथ ही सड़क के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा रहें हैं। बेहतर संचार व्यवस्था हेतु पुलिस डीसीआर के साथ ही वन विभाग के वायरलेस कंट्रोल रूम जोड़ा गया हैं साथ ही सेटेलाईट फोन व वॉकी-टॉकी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा,उप जिलाधिकारी आकाश जोशी अधीक्षण अभियंता लोनिवि जेपी गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा.सीएस रावत,अधिषासी अभियंता विद्युत गौरव सकलानी, पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।