HTML tutorial

युवाओं के लिये 10 दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

युवाओं के लिये 10 दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ ।
प्रशिक्षण स्वरोजगार एवं पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगा ।

उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली ।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद एवं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिले के युवाओं हेतु 10 दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, एनआईएम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमन भदौरिया एवं प्रोफेसर डीआर पुरोहित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि धर्म, संस्कृति एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से उत्तरकाशी जिले की अपनी विशिष्ट पहचान है। पर्यटकों को जिले के विभिन्न पहलुओं की जानकारियां देने के लिए कुशल गाईड तैयार करने में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों मददगार सिद्ध होेंगे और यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वरोजगार एवं पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।

विशिष्ट अतिथि कर्नल अंशुमन भदौरिया ने कहा की कुशल एवं पेशेवर गाइड को हर विषय की जानकारी होने चाहिए, इस तथ्य को ध्यान में रख युवा प्रशिक्षण की बारीकियों को व्यवहार में उतारें तो निश्चित तौर पर उन्हें और पर्यटकों को फायदा होगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ डीआर पुरोहित ने कहा कि नैसर्गिक साैंदर्य से परिपूर्ण उत्तरकाशी जिले का आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पहलू भी काफी पुरातन और उल्लेखनीय है। स्थानीय युवा गाईड का पेशा अपना कर जिले के विभिन्न आयामों के बारे में पर्यटकों को जानकारी देकर अपना कैरियर संवारने के साथ ही जिले के पर्यटन विकास में भी योगदान कर सकते हैं। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उत्तरकाशी के युवाओं को पर्यटन स्वरोजगार से जोड़ने में विशेष भूमिका अदा करेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सर्वेश उनियाल, डॉक्टर राहुल बहुगुणा, राकेश कोठारी, साहसिक खेल पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली, चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, जिला होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, दीपेंद्र पंवार, विशाल रंजन आदि उपस्थित थे।

Next Post

कांग्रेस नेता रंजीत दास ने सीएम और अध्यक्ष की उपस्थिति मे ली भाजपा की सदस्यता।

कांग्रेस नेता रंजीत दास ने सीएम और अध्यक्ष की उपस्थिति मे ली भाजपा की सदस्यता मोदी और धामी के कार्यो से प्रभावित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए थामा बीजेपी का दामन: रंजीत देहरादून । पहाड़ो कि गूंज । भाजपा की विकासपरक सोच को देखते हुए बागेश्वर से कांग्रेस के […]

You May Like