HTML tutorial

यूटिलिटी गहरी खाई में गिरने से एक की मौत दो घायल

Pahado Ki Goonj

यूटिलिटी गहरी खाई में गिरने से एक की मौत दो घायल

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाई-वे पर कृष्णा खड्ड के पास यूटिलिटी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबिक दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. घायलों को बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना देर रात की बताई जा रही है.

 

जानकारी के अनुसार मनोज (30), गिरीश (20) निवासी तुनालका और पवन (29) निवासी उपराड़ी भाटिया गांव के मेले से वापस यूटिलिटी से बड़कोट की ओर आ रहे थे. तभी नो गांव के समीप कृष्णखड्ड के पास यूटिलिटी अनियंत्रित होकर100 मीटर खाई में जा गिरी.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू कर तीनों को गाड़ी समेत खाई से बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए बड़कोट अस्पताल भेजा कर भर्ती कराया गया है.।
हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक मनोज और घायल गिरीश अपने दोस्त पवन को छोड़ने बड़कोट आ रहे थे.

Next Post

हे.न.ब.केंद्रीय गढ़वाल विवि बिड़ला परिसर श्रीनगर गढ़वाल में संदीप राणा बनेअध्यक्ष

हे.न.ब. केंद्रीय गढ़वाल विवि बिड़ला परिसर श्रीनगर गढ़वाल में संदीप राणा बने अध्यक्ष  (चन्द्रशेखर पैन्यूली)श्रीनगर गढ़वाल :हे .न .ब .केंद्रीय गढ़वाल विवि बिड़ला परिसर श्रीनगर गढ़वाल में छात्र संघ चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर यन.सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी की रेख देख में विधिवत सम्पन हुए ।चुनाव में अध्यक्ष संदीप राणा,उपाध्यक्ष […]

You May Like