कर्मयोगी युग पुरुष विद्या दत्त रतूड़ी के जीवन कर्म योगी पुस्तक के विमोचन पर मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल मंत्री कृषि समारोह के अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं निदेशक टी यच डी सी डॉ मोहन सिंह रावत गांव वासी ,नगर पालिका ऋषिकेश के अध्यक्ष दीप शर्मा, नगरपंचायत मुनिकीरेती के अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ध्यानि कार्यक्रम स्थल पुष्पा बडेरा विद्या मंदिर के प्रबन्धक हर्ष मणि व्यास, अध्यक्ष भरत मणि कुड़ियाल ने स्वागत किया ,प्रसिद्ध उद्योग पति चन्द्रवीर पोखरियाल ,पूर्व संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री ,विंटर गेम्स ओली के अध्यक्ष शिव प्रसाद चमोली पुस्तक के लेखक पत्रकार गुणा नंद जखमोला पूर्व स्काउट कमिश्नर भारत द्वाज ज्योतिष विद जगदीश प्रसाद पैन्यूली ,बुद्धि राम कुड़ियाल, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह रांगड़ चन्दनसिंह पोखरियाल त्रिलोक मणि रतूड़ी विशाल मणि पैन्यूली प्रमोद रतूड़ी डॉ गजराज बिष्ट ,राजेन्द्र
प्रसाद, सम्पूर्णा नंद रतूड़ी नागेंद्र दत्त सेमवाल रावल सेममुखेम नागराजा मंदिर ई अम्बिका प्रसाद व्यास पूर्ण, नंद आशा राम व्यास व्यक्तियों पुस्तक विमोचन के अबसर पर रतुडी जी के जीवन से शीखने की बात कही मुख्य अतिथि सुुबोध उनियाल ने
कहा कि गुरू जी ने निस्वार्थ भा व से जीवन भर समाज सेवा की इस अबसर पर रतुडी जी की धर्म पत्नि श्रीमती रेवती रतूड़ी , श्रीमती माधुरी चमोली ,श्रीमती द्वारिका बिष्ट स्कूल के अध्यपिका अध्यापक बचों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया विद्यालय के बचों के लिये वजीफा रतूड़ी जी एवम विद्यालय के अध्यक्ष भरतमणि कुड़ियाल ने दिया कि सार्थक टोडरिया ने मेरू मुल्क ऐलू गीत से सब को संगीत के स्वर में मग्न करदिया डॉ ध्यानि,डॉ गांव वासी ने गुरु जी के इस कार्यक्रम को बाल दिवस पर मनाने के लिए साधु बाद दिया ,विद्या दत्त रतूड़ी जी ने सब का आभार व्यक्त किया पत्रकार जखमोला ने गुरू जी के वास्तविक कार्य की सराहना की आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छे कार्य करने के लिये यह पुस्तक धरोहर के रूप में बताया