HTML tutorial

यमनोत्री जिले की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू ।

Pahado Ki Goonj

यमनोत्री जिले की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू ।

बडकोट :- मदन पैन्यूली

सोमवार को पृथक जनपद संघर्ष समिति व क्षेत्रीय लोगों ने बड़कोट में भूखहड़ताल शुरू कर दी है।
पृथक जनपद संघर्ष समिति के आह्वान पर यमुनोत्री को पृथक जिला बनाने की मांग के लिए क्षेत्र के लोग बड़कोट तहसील मुख्यालय पहुंचे। तहसील परिसर में सुबह 11 बजे से ग्राम भाटिया गांव निवासी वासवा नन्द डिमरी एवं बगासु गांव निवासी चैन सिंह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।
आपको बताते चले कि वर्ष 2011 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तत्कालीन भाजपा सरकार के मुखिया डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड के यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत एवं डीडीहाट सहित चार नए जनपद बनाने की घोषणा की थी। लेकिन, तब से लेकर आज एक दशक बीत गया है लेकिन, आज तक भी ये जिले अस्तित्व में नहीं आ सके हैं। अब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व में घोषित अलग जिलों को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। हड़ताल को समर्थन देने वालो में केन्द्रीय अध्यक्ष अब्बलचन्द कुमाई, विशाल मणि रतूड़ी, भरत सिंह चौहान, रामानंद डबराल, शांति प्रसाद बेलवाल, बलवीर सिंह रावत, महिपाल सिंह असवाल, शांति प्रसाद जगूड़ी, सुरेंद्र पुजारी मोरी, सुरबीर सिंह राणा, गुलाब सिंह, जयाड़ा, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं ।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने यमुनाघाटी में किया 85 करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास ।

मुख्यमंत्री धामी ने यमुनाघाटी में किया 85 करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास । उत्तरकाशी / नौगांव :- मदन पैन्यूली सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जनपद के विकास खंड नौगाँव पहुँचे। यमुनावैली को कृषि मंडी की बड़ी सौगात देते हुए 85 करोड़ से अधिक […]

You May Like