बड़कोट :यमुना घाटी के बड़कोट से देहरादून व विकासनगर के लिए प्रतिदिन सुगम यातायात सेवा के लिए बड़कोट में आज रवाई-दून घाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन ने बिधिवत रूप से कार्यालय शुभारम्भ प्रोफेसर रुकम सिंह असवाल द्वारा किया गया
बड़कोट :रवाई-दून घाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन प्रतिदिन बड़कोट से देहरादून व विकासनगर के लिए अपनी सेवाएं सन्चालित करेगा जिससे आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बड़कोट से देहरादून को चार मैक्सी कैब अलग अलग समय पर चलाई जाएगी।तथा चार सेवा ही देहरादून से बड़कोट को प्रतिदिन चलाई जाएगी।वाहनों में क्षमता के अनुरूप ही यात्रियों को बिठाया जाएगा।तथा ओवरलोड व अन्य गैर कानूनी तरीकों से वाहनों का संचालन नही किया जाएगा।क्षेत्रीय लोगो ने रवाई-दून घाटी मैक्स कैब एसोसिएशन के इस प्रयास के लिए प्रसंसा की है।कार्यालय उद्धघाटन समारोह में पूर्व नगर पालिका परिषद बडकोट के अध्यक्ष अतोल रावत, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र सिंह रावत, बुद्धि सिंह रावत, सरत चौहान, सुंदर सिंह असवाल, सरदार सिंह चौहान ,मुकेश उनियाल, सुनील जगूडी ,एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चन्द रमोला, सचिव विनोद राणा, कोषाध्यक्ष मनोज गौड़, बुद्धि सिंह राणा, जयेंद्र चौहान, सहित दर्जनों ब्यापारी व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।