यमुनोत्री विधायक रावत केदार केन्द्र, राज्य योजनाओं का लाभ दे रहे सुदूर गावँ के द्वार क्या किया ऐसा जो सब यमुनोत्री विधायक सिंह केदार
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जबकि जिलाधिकारी डा आशिष चैहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । शिविर में 55 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से लगभग 35 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ
बड़कोट: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याण एवं विकासकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुचाने के उद्देश्य तथा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बड़कोट तहसील के सीमान्त गांव सरनौल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजिन किया गया । जिसमें जनपद के सभी विभागों सहित गैर सरकारी विभागों ने अपने स्टोल लगाकर सैकड़ों ग्रामीणेां को लाभ पहुंचाया गया। शिविर में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जबकि जिलाधिकारी डा आशिष चैहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । शिविर में 55 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से लगभग 35 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। बहुउद्देशीय शिविर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन गंगटाड़ी सरनौल मोटर मार्ग का मामला छाया रहा । विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत मोटर मार्ग की खस्तहाल को देखकर खासे नाराज दिखे तो शिविर में ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की धीमी गति और घटिया निर्माण कार्यो की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने विभागीय लापरवाही मानते हुए मोटर मार्ग के सभी दस्तावेज जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को तलब करते हुए अधिशासी अभियन्ता को जमकर फटकार लगाई और लम्बित मोटर मार्ग के प्रतिकर के मामले में एक सप्ताह के भीतर सभी का निपटारा किये जाने के निर्देश दिये। शिविर में स्वजल द्वारा शौचालय निर्माण न होने , समाज कल्याण द्वारा पेन्शन न मिलने , बाल विकास विभाग द्वारा कन्या धन योजना का लाभ न मिलने , लोनिवि द्वारा गंगराली से सर बडियार तक मोटर मार्ग पर कार्यवाही न होने सहित ग्राम सभा सरनौल के ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत श्रमिकों को मजदूरी न देने के मामले आये । जिलाधिकारी ने ग्राम सभा सरनौल के मामले में डीपीओ , सहायक कोषाधिकारी बड़कोट और खण्ड विकास अधिकारी की सयुक्त जांच टीम बनाकर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। इससे पूर्व यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जशोदा राणा, जिलाधिकारी आशिष चैहान , ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा ने विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया । शिविर में स्वास्थ्य विभाग , समाज कल्याण , राजस्व विभाग , उघान विभाग , कृषि विभाग , जिला विधिक सेवा प्राधिकारण , ग्राम्य विकास , शिक्षा विभाग ,विघुत विभाग , पेयजल विभाग , वन विभाग सहित दर्जनों विभागों ने स्टोल लगाकर ग्रामीणों को विकासकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में आये जिलास्तरीय अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत , जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल , जिला महामन्त्री सन्दीप राणा , जिलाधिकारी डा.आशिष चैहान, मुख्य विकास अधिकारी विनित कुमार , जेष्ट उप प्रमुख प्रकाश असवाल , मुख्य कृषि अधिकारी एम.एस.तोमर , सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा, प्रभागीयवनाधिकारी जे.पी.सिंह , उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, सीएमओ विनोद नौटियाल, तहसीलदार बुद्वीलाल सरियाल, साहित्यकार महावीर रवांल्टा , ग्राम प्रधान कपूर चन्द , डा.हरदेव रावत, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल , शान्ती सेमवाल , सरदार सिंह रावत , अधिशासी अभियन्ता लोनिवि पुरोला , सहायक अभियन्ता बड़कोट , सिचांई विभाग सहायक अभियन्ता सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।