देहरादून। कई दिन बाद बुधवार को मौसम साफ हो गया और धूप खिल आई, लेकिन अभी बारिश से राहत के आसार बनते नहीं दिख रहे हैं। वहीं सुहागिनों में भी इस बात की चिंता है कि 13 अक्टूबर करवा चौथ पर चांद के दीदार होंगे या नहीं। वहीं 13 अक्टूबर की शाम से वर्षा से राहत के आसार हैं। तो ये माना जा सकता है कि करवा चौथ की रात चांद के दर्शन हो सकते हैं। वहीं आज देहरादून में मौसम साफ बना रहा और धूप खिली। जिससे लोगों को कई दिन से हो रही बारिश से कुछ राहत मिली।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि संभावना है कि 14 अक्टूबर से उत्तराखंड से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी।