HTML tutorial

मलबे में जिंदा दफन महिला की हुई शिनाख्त, लापता लोगों की तलाश जारी

Pahado Ki Goonj

देहरादून टिहरी जिले में बीती 19 अगस्त को अतिवृष्टि ने जमकर कहर बरपाया था। इस दौरान ग्वाड़ गांव में एक मकान में पांच लोग मलबे में दब गए। वहीं, सोमवार को एक और महिला का शव मालदेवता की सौंग नदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया था। मंगलवार को शव की पहचान हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। महिला की पहचान हिमदेवी (55 वर्ष) पत्नी मदन सिंह कैंतुरा, निवासी सिल्ला गांव, टिहरी गढ़वाल के रूप में की है। आपदा के बाद से ही जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनचुला के ग्राम सिल्ला गांव निवासी मदन सिंह कैंतुरा की पत्नी लापता थी। प्रधान राजेश सिंह कैंतुरा ने बताया कि आपदा के बाद संचार सेवा ठप होने से घटना की सूचना प्रशासन को नहीं दे पाए। प्रधान ने बताया कि हिमदेवी गांव से आठ किमी दूर काटल तोक में रहती थीं। पति और चार बच्चे सिल्ला गांव में रहते हैं। काटल तोक के जिस मकान में हिमदेवी रहती थीं उसके पीछे पहाड़ी से हुए भूस्खलन से पूरा मकान मलबे से दब गया।

Next Post

सेल्फी लेने के दौरान किशोर भागीरथी नदी में गिरा, मौत

उत्तरकाशी। जोशियाड़ा बैराज के पास मंगलवार सुबह सेल्फी लेते वक्त एक किशोर का पैर फिसलने से वह भागीरथी नदी में जा गिरा। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बेहोशी की […]

You May Like