HTML tutorial

जाने- प्रथम प्रयास से सुबोध थपलियाल ने आई ई यस परीक्षा पास किया

Pahado Ki Goonj

 

टिहरी,(चन्द्रशेखर पैन्यूली) उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के सिराईं पलास गॉव के मूल निवासी एवं वर्तमान में ढालवाला गंगोत्री विहार निवासी होनहार, मेधावी छात्र सुबोध थपलियाल को अखिल भारतीय अभियांत्रिकी सेवा आई ई यस में 18वीं रैंक लाने पर इलाके में प्रसन्नता होरही है।सुबोध के पिता जवाहरलाल  यस यस बी से रिटायर्ड है एवं माता उषा देवी

गृहणी है,सुबोध की  आधारिक पढ़ाई चम्बा करने के बाद 10वी,12वीं पुष्पा बडेरा विद्यामंदिर इंटर कालेज ढाल वाला ऋषिकेश से एवं वर्ष2017 में जीबी पन्त प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंत नगर से बीटेक किया ।उसके बाद आई ई यस
प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की इनकी सफलता से प्रदेश,सहित टिहरी गढ़वाल एवं विशेषकर प्रतापनगरवासियों को विशेष रूप से खुशी है,क्योंकि सुबोध का मूल गॉव सिराईं, पलास प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है वहाँ के निवासी हैं। उनके तो ननिहाल भी लम्बगॉव के पास सुजड़गॉव ,भदूरा से है। गंगोत्री विहार में इनके पड़ोसी एवं मूल रूप से लिखवारगॉव निवासी डॉ हरीश रतूड़ी,एवं सुशील प्रमोद रतूड़ी  ने बताया कि इनके नानाजी  ब्रह्मदत्त जोशी  की दुकान एवं घर लम्बगॉव बाजार में भी है,इनकी माताजी की शिक्षा दीक्षा भी लम्बगॉव से ही हुई।इनके मामाजी सुखदेव जोशी जी लम्बगॉव मे ही अपना बिजनेस करते है।।सुबोध थपलियाल की सफलता क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।सुबोध अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है,ईश्वर इन्हें स्वस्थ,आरोग्य रखें एवं दीर्घायु बनाये,सुबोध थपलियाल एवं उनके माता पिता सहित उनके परिजनों को पत्र परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई।

 

Next Post

ब्रेकिंग :- श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीत कालीन के लिए विधिविधान से बंद किये गए ।

रुद्रप्रयाग,  ग्यारहवें ज्योतिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीत कालीन के लिए विधिविधान से बंद किये गए इस अबसर पर हजारों लोग बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने से पूर्व रात भर कड़ाके की ठंड में भगवान की स्तुति करने में तलीन रहे कपाट बंद होने के अबसर  श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ […]

You May Like