काठमाडू। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल में कठोर चेतावनी देते हुए कहा है कि चीन को तोड़ने की कोई कोशिश हुई तो वो हड्डी-पसली तोड़ देगा। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार राष्ट्रपति जिनपिंग की यह चेतावनी नेपाल दौरे पर आई है। नेपाल में ही राष्ट्रपति जिनपिंग ने काफी सख््त भाषा में कहा कि चीन में किसी ने आजादी की वकालत की तो उसका कचूमर निकाल दिया जाएगा। नेपाल के नेताओं से बातचीत के दौरान जिनपिंग ने कहा कि अगर चीन के किसी भी हिस्से में मुल्क को बाँटने की कोशिश की तो उसकी हड्डियां तोड़ दी जाएंगी। किसी बाहरी ताकत ने ऐसी कोशिशों का समर्थन किया वो चीन की नजर में दिन में सपने देखने वाले लोग हैं। चीन के राष्ट्रपति की इस कड़ी चेतावनी को कई संदर्भों में देखा जा रहा है। नेपाल में तिब्बत की आजादी के समर्थन में कुछ तिब्बती एक्टिविस्ट राष्ट्रपति जिनपिंग के दौरे का विरोध कर रहे थे।
इन प्रदर्शनकारियों पर नेपाल सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। शी जिनपिंग के इस बयान को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसके साथ ही हॉन्ग कॉन्ग में पिछले चार महीनों से जारी विरोध प्रदर्शन से भी जिनपिंग के बयान को जोड़ा जा रहा है। दो दिन पूर्व हॉन्ग कॉन्ग में कई शांतिपूर्ण रैलियां निकाली गईं और इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़पें भी हुईं. इस विरोध-प्रदर्शन में पुलिस ट्रांसपोर्ट स्टेशन और चीन समर्थित दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
प्रदर्शनकारियों की रैलियों के कारण हॉन्ग मेट्रो के 27 स्टेशन बंद रहे. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया गया लेकिन टेलीविजन फुटेज में दिख रहा है कि वीकेंड पर खरीदारी करने निकले लोग भगदड़ में फंसे हुए थे.।कई लोग तो परेशान और रोते हुए दिखे. शॉपिंग सेंटर पर कई लोग जख्मी भी हुए।
यमुना नदी में गिरी कार , पांच लोगों की मौत, दो घायल
Tue Oct 15 , 2019
देहरादून। मंगलवार की सुबह टिहरी जिले के नैनबाग में थीलाशो पुल के पास एक कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहंुचकर रेस्क्यू कर सभी मृतकों और घायलों को नदी से […]

You May Like
-
हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
Pahado Ki Goonj September 18, 2021