काशीपुर। बाजपुर कोतवाली में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दंपति अपने गले में जूते-चप्पलों की माला पहनकर कोतवाली पहुंच गया। दंपति को देखकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए। जिसके बाद मामले को सुन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली में एक शख्स ने जूते चप्पल की माला पहन कर पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। यहां बाजपुर के वार्ड नंबर एक निवासी ओम प्रकाश वर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजपुर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने जूते-चप्पल की माला पहन कर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ भगत सिंह चौक पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बीते 2 साल से प्रदर्शन करते आए रहे हैं, लेकिन मंगलवार को पूर्व सांसद बलराज पासी के बड़े भाई ने मौके पर पहुंच कर दबंगई दिखाई। पुलिस ने इस मामले मंे दंपत्ति को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पोल से टकराई वैन, एक की मौत
Thu Jul 7 , 2022
सोमेश्वर। एक मारुति वैन ढोनीगाड़ में रोड किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल सोमेश्वर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। […]

You May Like
-
सीएम धामी ने लोक कलाकार और संगीतकारों को किया सम्मानित
Pahado Ki Goonj September 16, 2021