HTML tutorial

वाहन दुर्घटना में दो की मौत ,चार घायल

Pahado Ki Goonj

 


वाहन दुर्घटना में दो की मौत ,चार घायल

उत्तरकाशी । मोरी ।

मोरी ब्लॉक के जखोल फ़ितड़ी मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन घटनाग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मोरी से लगभग घटनास्थल 50 किलोमीटर लिवाड़ी- फिताडी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन दुर्घटना में
वीरपाल पुत्र ठाकुर ग्राम फिताडी उम्र 42 वर्ष व वन आरक्षी महादेव पुत्र सोबोन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष, ग्राम कफनोल की मौत हो गयी । वाहन में छह लोग सवार थे । घायलों को इलाज के लिए सी0एच0सी0 मोरी लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है । घायलों में सूरत सिंह पुत्र नेकराम उम्र 48 वर्ष ग्राम रेक्चा मोरी, देवी लाल पुत्र जुट्टेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जखोल मोरी, राजू पुत्र खजान सिंह उमग्री 37 वर्ष, निवासी ग्राम जखोल मोरी,विजय लाल पुत्र संग्राम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी जखोल मोरी शामिल हैं
। जिसमें से दो गंभीर घायलों को देहरादून हायर सेंटर रैफर कर दिया गया ।

 

Next Post

उत्तराखंड के किसानों से राज्य सरकार ने इस साल 3100 मीट्रिक टन मंडुआ खरीदा  12  को प्रवासी भारतीयों को घेजां पकवान खाने में दिया जाय

उत्तराखंड के किसानों से राज्य सरकार ने इस साल 3100 मीट्रिक टन मंडुआ खरीदा  12  को प्रवासी भारतीयों को घेजां पकवान खाने में दिया जाय  *राज्य भर में 270 केंद्रों के जरिए हुई मंडुआ की खरीद* *सरकार ने किसानों से 4200 प्रति कुंतल के मूल्य पर की खरीद* कुछ समय […]

You May Like