बद्रीश पूरी में विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंदी की प्रक्रिया शुरू कर शास्त्रों के अनुसार पहले दिन गणेश भगवान के कपाट बंद पूजा अर्चना के बाद करदिये इसबर पर देश विदेश के श्रद्धालु उपस्थित रहे मंदिर समिति के धर्मादिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया कि दिनांक19नवम्बर कोसांध्य वेला की सात बजकर28 मिनट पर भगवान के कपाट विधिविधान से पूर्व वर्ष की भांति पूजा अर्चना के बाद गृत कम्बल चढ़ाने की पूजा के बाद बन्द किये जाएंगे मंदिर समिति के मुख्य कार्यअधिकारी बीड़ी सिंह ने कहा कि पट बन्द होने के बाद 6माह भगवान की पूजा पांडुकेश्वर जोशीमठ में सम्पन की जायेगी श्रद्धालुओं के लिये ।भगवान अपनी कृपा बनाये रखें भगवान से प्रार्थना करते हैं ।श्री बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के बाद पांडुकेश्वर जोशीमठ पहुचने तक बदरीनाथ के रावल श्री श्री ईश्वरीप्रसाद नामुबूदरी भगवान की चल विग्रह डोली के साथ साथ चलते हैं ।
कल शनिवार को सतपाल महाराज मंत्री करेंगें टिहरी झील का निरीक्षण करेंगे
Fri Nov 17 , 2017