HTML tutorial

विकास के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह की कार्य शैली का सभी राज्य में काम करने वाले कर्मचारी को समझनाहै

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत सेअभि कर्मचारियों अधिकारीयो से सही समय पर स्वयं अच्छे निर्णय की अपेक्षा करते हैं।अब मुख्यमंत्री जी को सिनियर को न देख कर जूनियर से उसकी अच्छी छमता का उपयोग करना चाहिए

सात महीनों में मुख्यमंत्री जी को  विकास के सवाल पूछने राय देने का समय न मिल पाना उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही कहेंगे ।परन्तु पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र में दिनांक 19 अगस्त पृष्ठ 2 कलम 1,2 में प्रकाशित पूर्व में 5% व्याज पर देने व्यबस्ता की जगह2%ऋण देने के लिये पत्र का संज्ञान तुरंत लेकर कार्य कराने के आदेश देंना का लाभ  राज्य स्थापना दिवस 2%व्याज पर किसानों को ऋण मिलने लगा है।व्यस्तता के चलते समय  न मिलना  मुख्य बात होगी ।परन्तु सवाल प्रदेश के उज्वल भविष्य से जुड़ा है तो उसके लिये समय मिलना चाहिए  यह बात समय देने वाले अधिकारि को समझने की समझ रखने की आवश्यकता है। अभी तक दो राय प्रकाशन पर मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया यह सप्ताहिक संचार के लिये बहुत बड़ी बात है ।मिलने का समय नही मिल पा रहा है। समय देकर मेरी बात पर मनन सरकार ने करदिया तो 20 करोड़ रुपये प्रति दिन सरकार को मिलने लगेगें ।

Next Post

उत्तराखंड ओषधि ,सगन्ध पादप बोर्ड की दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार

देहरादून:उत्तराखंड राज्य के किसानों के लिये समर्पित वीर योद्धा माधो सिंह भण्डारी किसान  भवन  मसूरी बाई पास लाडपुर में उच्चशिखरिय ओषधीय संगध पादप के  संरक्षण एवं विकास के लिये राष्ट्रीय संघोष्ठी का दो दिवसीय आयोजन किया गया इस आयोजन में डॉ बी यस रावत मुख्य कार्य कारी अधिकारी एवं निदेशक […]

You May Like