HTML tutorial

विद्याभारती ने किया ग्राम गोष्ठी का आयोजन

Pahado Ki Goonj

विद्याभारती ने किया ग्राम गोष्ठी का आयोजन

पुरोला।विद्याभारती ने अपनी रीति नीति से गांव को रूबरू कराने के उद्देश्य से अखिल भारतीय योजना के तहत क्षेत्र के तीन गांवों में ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया है। विद्याभारती के सिद्धांतों को बनाये रखने और उनके संचालन के लिए समितियों का गठन भी किया गया।
तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा कोटी, महरगांव और मठ में अपनी विचारधार और रीति नीति से लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से रविवार को ग्राम गोष्ठी मिलन का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आयोजकों ने कहा कि भारत गांव का देश है जिसमें संस्कृति और संस्कार का संचार होता आया है। धर्म एवं संस्कृति को बनाये रखने के लिए इस तरह के आयोजनों का होना अवश्य है, जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपनी रीति व नीति से परिचित रह सकें। प्रधानाचार्य अनुसुइया प्रसाद जखमोला ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने लिए इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन आगे भी होता रहना चाहिए जिससे लोग विद्याभारती के सिद्धांतों को समझ सकें। ग्राम गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों मनमोहक प्रस्तुती से खुब वाहवाही बटोरी।

विद्याभारती के इस आयोजन को आने वाले समय में मजबूती देने के लिए समितियों का गठन किया गया जिसमें कोटी ग्राम सभा समिति के अध्यक्ष अशोक रावत ,0उपाध्यक्ष विपेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। वहीं मठ ग्राम सभा की नवगठित समिति के अध्यक्ष जगवीर सिंह रजवार, उपाध्यक्ष धीरपाल सिंह को चुना गया। जबकि महरगांव की समिति के अध्यक्ष जगजितेंद्र सिंह रावत और उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद भट्ट को बनाया गया। इस मौके पर किताब सिंह राणा, त्रिलोक सिंह, कमल सिंह, सत्य प्रसाद, कृष्णानन्द ,दिनेश,राहुल सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Next Post

जशोदा राणा के हाईकोर्ट ने पद से हटने के दिये आदेश, प्रकाश चंद रमोला होगें अब अध्यक्ष

उत्तरकाशी। —  जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा को हाईकोर्ट नैनीताल ने झटका देते हुये पद से हटाने के आदेश दिये। अब जिला पंचायत की कमान उपाध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला को नियम अनुसार मिलनी तय हैं। गौरतलब है कि एक साल का जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल रहे के बावजूद जशोदा […]

You May Like