बडकोट पुलिस ने 718 ग्राम चरस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार ।
SP उत्तरकाशी ने पुलिस टीम को दिया 2000 रु0 का पुरस्कार*।
उत्तरकाशी । बड़कोट । (Report Madanpainuly)
*
अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल पुलिस के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस अभियान के दौरान आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ नशा तस्करों की धर-पकड़ की कार्यवाही भी कर रही है। *क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार प्रातः बडकोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यमुना पुल के पास से सोनीपत, हरियाणा निवासी दीपक नाम के एक व्यक्ति को वाहन संख्या HR05P-8343 (मारुति जैन) से 718 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज* किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।अभियुक्त चरस को बडकोट के दूरस्थ क्षेत्र से खरीदकर मुनाफे के लिए हरियाणा में बेचने की फिराक में था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* दीपक पुत्र सतवीर निवासी ग्राम जागसी थाना- बरोदा जिला सोनीपत, हरियाणा उम्र- 40 वर्ष।
*बरामद माल-* 718 ग्राम चरस ( कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रु0)
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000 रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
*पुलिस टीम-*
1 दीपक कठैत थानाध्यक्ष बड़कोट
2- उ0नि0 गम्भीर सिंह
3–अ0उ0नि0 विक्रम सिंह
4- हे0कानि0 अनिल रावत
5- हे0कानि0 सुरेश थपलियाल
6–हे0कानि0 रघुवीर सिंह
7–हे0 कानि0 चन्द्र बल्लभ
8–कानि0 सुनील लखेड़ा
9- का0 संजय