बडकोट में पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैगमार्च ।

Pahado Ki Goonj

 

बडकोट में पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैगमार्च

बडकोट । उत्तरकाशी ।

*आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद*
*बडकोट में पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैगमार्च कर निर्भीक मतदान व भयमुक्त चुनाव का दिया संदेश*
अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस *आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024* को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की तैयारियों मे जुटी है, पारदर्शी चुनाव व आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने हेतु आज *सी0ओ0 बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के नेतृत्व में नगर पालिका बडकोट क्षेत्र में *पुलिस, फायर व पैरामिलिट्री फोर्स* द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, बिना किसी प्रलोभन के अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। जनता को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस-प्रशासन पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव तथा जनता की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है । चुनाव के दौरान गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी *निरीक्षक बडकोट संतोष सिंह कुंवर, उ0नि0 संजय सोलांकी, उ0नि0 मेघा आलकोटी सहित पुलिस, फायर तथा ITBP के जवान* मौजूद रहे।

Next Post

दिव्यांगजन दिव्यांग्य जन शिविर 07मार्च को डीएमएस पब्लिक स्कूल लंबगांव

 टिहरी लंबगांव  सी ए. राजेश्वऱ पैन्यूली ने जानकारी दी है कि प्रतापनगर ब्लॉक के डीएमएस पब्लिक स्कूल लंबगांव मे 07 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी की पहल पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। *संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा* ने बताया कि शिविर में एडिप योजना के […]

You May Like