बड़कोट- तीन लाख की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट- तीन लाख की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

बड़कोट पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत ने बताया की बीती 16 जनवरी 2025 की देर सायं को *देहरादून-बडकोट मार्ग पर तुनाल्का, केसारी खड्ड के पास से सिकेन्दर नाम के युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, युवक के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।*

युवक सिकेन्दर देहरादून से स्मैक खरीदकर यमुना घाटी में बेचता था, जो कि सीकू के नाम से मसहूर है । पुलिस को काफी समय से उक्त युवक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* सिकेंदर उर्फ सीकू पुत्र राजूलाल निवासी कंसोला थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी 29 वर्ष

*बरामद माल-* 10 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 03 लाख रु0)

*पुलिस टीम-
1– उ0नि0 गम्भीर सिंह तोमर
2–हे0का0 राजेश कुमार
3-कानि0 विशाल छाछर आदि।

Next Post

उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी VERKIS के मध्य संपादित हुआ भूतापीय ऊर्जा के अन्वेषण और इसके विकास से संबंधित MoU

  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुस्तक ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का विमोचन किया*   मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उपनिबंधक (सोसायटी पंजीकरण) श्री आलोक शाह द्वारा रचित कविताओं के संग्रह ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा […]

You May Like