आंगनवाड़ी कार्य कत्रियों को किया गया सम्मानित ।
बडकोट – मदनपैन्यूली। सम्पूर्ण प्रदेश में कोरोना काल मे आंगनवाड़ी कार्य कत्रियों का सहयोग जोखिम भरा रहा है, इसके चलते यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया ,श्री रावत ने कहा है कि कोरोना को हराने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए मातृशक्ति को सम्मानित करने का मुझे सौभाग्य मिला है ,उन्होंने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राम मंदिर, कश्मीर समस्या के हल करने ,चार धाम विकास परियोजना आदि अनेक विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। यमुनोत्री विधायक ने आज यहां एक कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया।विधायक ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए लेखन सामग्री व क्रीड़ा सम्बंधित किट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा, भाजपा बड़कोट मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, परशुराम जगूड़ी,प्रकाश असवाल, कालिंदी मण्डल उपाध्यक्ष कमला जुड़ियाल,गिरीश चौहान,अमित रावत, दशरथ चौहान,जिला भेषज संघ के अध्यक्ष अतोल रावत,भूपेन्द्र चौहान, रेशमा, उर्मिला रावत, नितिका बहुगुणा, शशी बिष्ट, कृष्णा राणा,अंकिता, हेमलता, पुष्पा रावत,सुचिता, वृंदा सेमवाल ,भजन सिंह पँवार, सोनू मीर,अर्जुन,विनोद राणा,सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कत्रियाँ उपस्थित रहे।