देहरादून। 18 से 45 वर्ष के लोगों का सोमवार से मुफ्त में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। प्रदेश में 50 लाख युवाओं का वैक्सीनेशन होना है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में राधा स्वामी सत्संग घर में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। यहां मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सबसे पहले आंचल पुंडीर को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में भी 18-45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण का शुभारंभ किया।
देश ढूंढ रहा है जबकि आयुर्वेद के नुक्से से एड्स, कैंसर, कोरोना ठीक हो रहे हैं पढ़े एंव शेयर किजयेगा।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=306583947508267&id=100044699931680&sfnsn=wiwspwa
इसके बाद वह हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे अस्पताल का निरीक्षण के साथ साथ ऑक्सीजन निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे। कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखंड में उपलब्ध हैं। इस आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को वैक्सीन निशुल्क लग रही है। इसके लिए सरकार चार सौ करोड़ की राशि खर्च कर रही है। जिसमें 100 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी हो चुकी है। देहरादून में इसके लिए राधा स्वामी सत्संग भवन में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें दो केंद्र 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए और तीन 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लिए बनाए गए हैं।
दून में राधास्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाईपास जम्बो केंद्र संख्या चार और पांच में 45 साल से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लग रहा है। बाकी केंद्रों पर 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है।