उत्तराखण्ड में ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान होंगे प्रशासक
देहरादून
उत्तराखंड में पंचायतों का पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो गया है, जनपद हरिद्वार को छोड़कर अन्य जनपदों में ग्राम प्रधान का कार्यकाल 27 नवंबर जबकि क्षेत्र पंचायतों का 29 नंबर और जिला पंचायतों का 2 दिसंबर को समाप्त हो गया है। वहीं सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षों को पहले ही प्रशासक नियुक्त किया गया जिसके फलस्वरूप इसी तर्ज पर ब्लॉक प्रमुखों और ग्राम प्रधान ने भी प्रशासक बनाने की मांग की , जिस कारण सरकार द्वारा कमेटी गठित की गई और गुरुवार को ग्राम प्रधानों और ब्लॉक प्रमुखों को भी प्रशासक नियुक्त किया गया है