HTML tutorial

नमामि गंगे के तहत शपथ दिलाई गई शपथ

Pahado Ki Goonj

नमामि गंगे के तहत शपथ दिलाई गई शपथ

मदन पैन्यूली उत्तरकाशी- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत राज्य परियोजना प्रबंधन नमामि गंगे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नमामि गंगे के तहत शपथ दिलाई गई शपथ में अपने क्षेत्र के गंगा टट्टी के स्थानों को साफ-सुथरा बनाए रखने व लोगों को भी भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित करने गंगा में कूड़ा कचरा वह पॉलिथीन नहीं डालने .अपने घर के गंदा पानी हेतु सोख्ता गड्ढा बनाने. गंगा में बची हुई पूजा सामग्री केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित ना करने व खुले में शौच ना करने की शपथ दिलाई गई. इसके उपरांत विद्यार्थियों की नमामि गंगे क्विज आयोजित की गई क्विज दो वर्गों में आयोजित हुई जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक के तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 11 व 12वीं के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया क्विज में लगभग डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया परियोजना निदेशक आर एस रावत वह मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी आर्य द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय क्विज मैं प्रथम वरीयता की आठ आठ टीमों को राज्य स्तरीय क्विज में प्रतिभाग करने हेतु भेजा जाएगा ।राज्य स्तरीय क्विज में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र पुरी.जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मट्टूरा. परियोजना प्रबंधक स्वजल. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अनेक अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे ।

Next Post

सी ए राजेश्वर पैन्यूली बहु स्तरिय सीधे व्यपारMLMकी देरहे जानकारी

सी ए राजेश्वर पैन्यूली बहु स्तरिय सीधे व्यपारMLMकी देरहे जानकारी क्या हैं (MLM / Direct Marketing / Chain Marketing )आदि,आदि  व्यापार का मतलब  की  बात पर सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने  साफ कहा कि (क्रय-विक्रय का कार्य,वाणिज्य, ख़रीदने-बेचने का काम , उद्योग, उद्यम )आदि होता हैं l ना कि आप […]

You May Like