उत्तरकाशी – नौगांव ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार ने किया 85 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण। उत्तरकाशी /मदनपैन्यूली। विकासखंड नौगांव में पारंपरिक वेशभूषा के साथ नौगांव ब्लॉक प्रमुख ने 34 गांव में करीब 85 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर क्षेत्र पंचायत क्षेत्रों को एक सौगात दी है, उससे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकासखंड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर बैठक की जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में आ रही विकास कार्यों में परेशानियों को लेकर विकासखंड के अधिकारियों द्वारा समाधान का भरोसा दिलाया गया , तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख ने राज्य वित्त के तहत विभिन्न क्षेत्र पंचायत क्षेत्रों में कुल 83 योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कर सौगात दी गई है,कार्यक्रम के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र स्थानीय वेशभूषा रही जिसमे खुद ब्लॉक प्रमुख और महिलाएं क्षेत्र पंचायत सदस्य स्थानीय पोशाकों में दिखी ,ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार ने कहा है कि विकास खण्ड में विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रही हैं इसके साथ अपनी पारम्परिक पोशाकों का संदेश देने का यह सबसे अच्छा मौका है ,जिससे कि विकास कार्यो के साथ अपनी परम्परा की पहचान कराई जा सके, इस अवसर पर डी ,पी ,ओ अनुराग नौटियाल, खण्ड विकास अधिकारी शशिभूषण बेंजोला, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, कनिष्ट प्रमुख दर्शनी देबी,जेस्ट उपप्रमुख कृष्ण सिंह,राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्यों में शांति टम्टा, सोवन असवाल, विजय उनियाल,जयदेव राणा सहित बिकाश खण्ड नौगांव के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।