सुदूरवर्ती गांव तक सड़क पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रही है – -गोपाल रावत
उत्तरकाशी /- मदनपैन्यूली। क्षेत्र के विकास के लिए सड़क का होना बेहद जरूरी है इसी परिपेक्ष में हर सुदूरवर्ती गांव तक सड़क पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रही है यह बात गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने वन भूमि हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कही। एक महीने के भीतर सालंग, कुराह, हिना व कंकराड़ी मोटर मार्ग की वन भूमि हस्तांतरण होने पर विधायक ने विभाग की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि विधायक हर 2 माह में वन भूमि हस्तांतरण की समीक्षा कर रहे हैं। ताकि सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायी जा सकें।
शुक्रवार को विधायक ने वन एवं सड़क महकमें के अधिकारियों की जिला सभागार में बैठक लेते हुए अब तक वन भूमि हस्तांतरण पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। डीएफओ श्री संदीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया की सालंग,डुंडा- कुराह, हिना- हिना गांव, कंकराड़ी- किशनपुर मोटर मार्ग की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। तथा बोंगा- भेलूड़ा- घंडियालधार, जसपुर- सिल्याण गांव, मुस्टिकसौड़-कुरोली आदि सड़क की भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही गतिमान है। साथ ही डीएफओ ने सेम मुखेम मोटर मार्ग का शनिवार को स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही।बैठक में डीएफओ संदीप कुमार अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि चिन्यालीसौड़ सुरेश तोमर,भटवाड़ी राजेंद्र सिंह खत्री सहित अन्य अधिशासी अभियंता भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा गोनियाल भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है
Fri Sep 11 , 2020