पुरोला मोरी मोटर पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत । उत्तरकाशी – मदनपैन्यूली। उत्तरकाशी जनपद तहसील पुरोला के अंतर्गत स्थान अंगोडा के पास एक आल्टो कार वाहन संख्या -HP10A5650 लगभग 200 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमे एक व्यक्ति सवार था जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । उक्त वाहन पुरोला से मोरी की तरफ जा रहा था
उक्त वाहन मे मृतक व्यक्ति अशोक कुमार शर्मा पुत्र मदन लाल निवासी रोहड़ू हिमाचल बताया जा रहा है ।
विस्थापितों पर दायर याचिका वापस होंगी
Sat Jan 30 , 2021
देहरादून। टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित 415 परिवारों के खिलाफ न्यायालय में दायर मामलों को टीएचडीसी द्वारा वापस लिया जाएगा। वहीं टीएचडीसी के पास उपलब्ध 21 हेक्टयेर भूमि को भी वापस लिया जाएगा। आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को टिहरी विस्थापित परिवारों ने उनसे मिल कर उनका आभार व्यक्त किया। […]
