HTML tutorial

उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री ने किया सोलर तथा पिरूल प्लांट का भी लोकार्पण ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी -मुख्यमंत्री ने किया सोलर तथा पिरूल प्लांट का भी लोकार्पण ।
उत्तरकाशी: (मदन पैन्यूली)                                                                                                                    चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में स्थित टिपरी गांव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 200 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब टिपरी गांव पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग उनके स्वागत के लिये तैयार थे. सीएम जब गाड़ी से उतरे तो कोरोना को लेकर सावधानी बरतते हुए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सीएम को तिलक लगाकर स्वागत किया गया.उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ को मिला सोलर पावर प्लांट का तोहफा टिपरी गांव में 200 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके बाद टिपरी गांव में सोलर पावर प्लांट के लिये आयोजित समारोह का रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने लायक थी. सीएम त्रिवेंद्र ने इसके बाद डुंडा ब्लॉक के चकोन गांव में 25 किलोवाट के पिरूल प्लांट का भी लोकार्पण किया.सीएम ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश देश का पहला राज्य है कि जहां पर जल विद्युत परियोजनाओं के बाद सोलर पावर प्लांट पर सबसे ज्यादा धन निवेश हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार के माध्यम से 25 हजार लोगों को स्वरोजगार देने की योजना है. इस योजना के तहत प्रदेश का युवा 25 किलोवाट के सोलर प्लांट को शुरू कर सकता है. आज उत्तराखंड का भविष्य स्वरोजगार में है और इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार पिरूल हो या बागवानी हर क्षेत्र को विकसित करने के लिए कार्य कर रही है. आज इस कार्यक्रम को यहां के युवाओं ने ही सफल बनाया है.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि इंद्रा टिपरी गांव में पानी की समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जाए. जिससे कि ग्रामीण मत्स्य पालन जैसी स्वरोजगार योजनाओं को शुरू कर सकें. सोलर पावर प्लांट योजना में स्वयं सरकार गारंटर है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जब भी कोई योजना शुरू होती है तो उसमें कुछ अड़चनें आती हैं. लेकिन स्वरोजगार योजनाओं में लोन के लिए बैंकों पर लगातार सरकार का दबाव है. सीएम ने कहा कि सोलर पावर प्लांट योजना में सरकार गारंटर है. सीएम ने कहा कि पिरूल से बिजली सहित डीजल और अन्य कई चीजें बन सकती हैं. इसलिए सरकार प्रयास कर रही है कि पिरूल के माध्यम से 40 हजार लोगों को रोजगार मिल सके. साथ ही बागवानी आदि क्षेत्र में भी सरकार लगातार सब्सिडी देकर प्रयास कर रही है कि राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत गंगोत्री विधायक गोपाल रावत सहित भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद थे

Next Post

सीबीआइ कोर्ट ने कहा- ढांचा विध्वंस साजिश नहीं, लालकृष्ण आडवाणी समेत सभी 32 आरोपित बरी

लखनऊ। देश की राजनीतिक दिशा को परिवर्तित कर देने वाले अयोध्या विध्वंस केस में बुधवार को सीबीआइ की विशेष अदालत का बहुप्रतीक्षित फैसला आ गया। 28 साल से चल रहे इस मुकदमे पर विशेष जज एसके यादव ने अपने कार्यकाल का अंतिम फैसला सुनाते हुए लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर […]

You May Like