उत्तरकाशी:- कोरोना पॉजिटिव के नए केस में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना सुनिश्चित करें। लापरवाही कतई भी बर्दाश नही की जाएगी :- डीएम। उत्तरकाशी :- (मदनपैन्यूली) बीते दिन जनपद में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस के आने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम समेत डॉक्टरों की समीक्षा बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कल आये कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से स्वयं दूरभाष पर बात की और हालचाल पूछते हुए उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली। जिलाधिकारी ने कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जैसे ही कोरोना पॉजिटिव के नए केस आ रहें है उनसे तत्काल सम्पर्क करते हुए उनकी ट्रेवल हिस्ट्री व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना सुनिश्चित करें। इस हेतु लापरवाही कतई भी बर्दाश नही की जाएगी। संबंधित उपजिलाधिकारी एवं डॉक्टर को निर्देश दिए गए कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस की बढ़ने की सम्भावना है। उस क्षेत्र का चयन कर लोगों के रेपिड टेस्ट कराना सुनिश्चित करें। ताकि समुदाय पर संक्रमण का ख़तरा उत्पन्न न हो सके।
बाहरी राज्यों से आवश्यक कार्य आदि के लिए प्रवासी अपने घरों की ओर लौट रहे है। इस हेतु उनका भी जनपद की प्रवेश सीमा की चेक पोस्ट पर अनिवार्य रूप से रेपिट टेस्ट करवाएं जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, डुंडा आकाश जोशी, सीवीओ डॉ परलंयकर नाथ,डॉ बीके विश्वास,डॉ बीएस रावत, डॉक्टर सुजाता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश कुमार मौजूद थे।