जनता की पुलिस से हमेशा ही अपेक्षाएं रहती है जन शिकायतों को शत प्रतिशत प्राप्त कर उनका निवारण होना चाहिए – पुलिस महानिदेशक
उत्तरकाशी – मदनपैन्यूली। सोमवार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार उत्तरकाशी जनपद भ्रमण पर आये। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पहुंचे, जहां पर सलामी गार्द का मान-प्रणाम/निरीक्षण लेने के बाद उनके द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में जनता के व्यक्तियों की समस्याएं सुनी गई वह सभी को समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया। तत्पश्चात डीजीपी द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में सैनिक सम्मेलन लिया गया। अधिकारी/कर्मगणों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा है की हम सभी लोक सेवक है पुलिस विभाग समाज को सुरक्षा,शान्ति एवं कानून व्यवस्था के साथ साथ जनता की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए बनी है हमें जनता को डिलीवरी देनी है, जिसके लिए हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। अपराधियों में पुलिस का भय हो साथ ही आम आदमी का पुलिस के प्रति व्यापक विश्वास रहे।*
जनता की पुलिस से हमेशा ही अपेक्षाएं रहती है उसके अनुरुप पुलिस को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के भाव से करना चाहिए, जन शिकायतों को शत प्रतिशत प्राप्त कर उनका निवारण करें जिससे समाज में पुलिस की छवि अच्छी होगी ऐसा कार्य न करें जिससे कि पुलिस की छवि खराब हो।
गरीब,असहाय,पीड़ित जो भी पुलिस के पास आये उसे सुरक्षा एवं न्याय देना है, इसके लिए पुलिस को संवेदनशील बनना होगा, जनता के साथ मृदु व्यवहार रखें।
सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मगणों को वर्तमान समय में बढ रही *अपराधिक चुनौतियों विशेषकर ड्रग्स/नशा/साईबर/फ्रॉड/महिला अपराधों को रोकने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये।*
पुलिस महानिदेशक के द्वारा *उत्तरकाशी पुलिस के कार्यों की सराहना की गई तथा उनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मगणों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस अधिकारी/कर्मगणों के कल्याण हेतु हैप्पीनेस कोन्सेन्ट की ओर उनका लगातार ध्यान है,पुलिस कर्मियों के शिक्षा,स्वास्थ्य,आवास, अवकाश,प्रमोशन आदि में लगातार सुधार किया जायेगा।