HTML tutorial

उत्तरकाशी जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खंडों में आयोजित होंगे कल्याण शिविर ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खंडों में आयोजित होंगे कल्याण शिविर ।

उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से दूर-दराज के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कल्याण शिविर लगाएं जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने शिविरों के आयोजन को लेकर रोस्टर जारी किया है। जिसमें सभी रेखीय विभाग भी स्टॉल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे और जरूरतमंद लोगों के जरूरी प्रमाण पत्र भी निर्गत करेंगे।

कल्याण शिविर विकासखंड पुरोला के ग्राम पंचायत डिगाडी में कलीनाग मन्दिर परिसर में आगामी 2 जुलाई को आयोजित होगा। 22 अगस्त को विकास खंड मोरी (ग्राम पंचायत जखोल रा०इ०कालेज) में एवं 23 अगस्त (सांकरी रा०इ०कालेज)में आयोजित होगा। 1 सितंबर 2022 को (नैटवाड रा०इ०कालेज) औऱ 02 सितम्बर को दौणी रा०इ० कालेज एवं 19 सितंबर को मोरी रा० इ०कालेज में आयोजित होगा। 20 सितंबर को आरकोट रा०इ० कालेज, 29 सितंबर खरसाडी रा०इ०कालेज, 30 सितंबर 2022 विकासखंड पुरोला के ग्राम पंचायत गुदियाटगांव रा०इ०कालेज में आयोजित होगा। 7 अक्टूबर 2022 विकासखंड नौगांव के ग्राम पंचायत गडोली रा०इ०कालेज में, 08 अक्टूबर 2022 बर्नीगाड में जनपद के विभिन्न विकास खंडों में कल्याण शिविरों का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जायेगा ।

Next Post

वरिष्ठ पत्रकार ,साहित्यकार ,फिल्मकार डा.आर के वर्मा का निधन

( 1939 – 2022 ) देहरादून। देश में जब पहली बार इमरजेंसी लगी तब देहरादून से कुछ ही समाचार पत्र प्रकाशित होते थे और उनमें सबसे अहम किरदार अदा करने वाले डा आर के वर्मा का बीती रात निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में […]

You May Like