HTML tutorial

उत्तरकाशी:- फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स में “जय हो ग्रुप” को किया गया सम्मानित ।

Pahado Ki Goonj

 फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स में जय हो ग्रुप को किया गया सम्मानित ।

 (मदनपैन्यूली)

उत्तरकाशी :- वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों को लेकर बुद्धवार को  विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर आडोरियम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों , पैरामेडिकल, राजस्व विभाग, पुलिस पर्यावरण मित्र, सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो” ग्रुप  सहित सम्बन्धित कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये । उपस्थित सभी कोरोना वारियर्स को सम्बोधित करते हुये विधायक श्री रावत ने कहा कि  कोरोना वायरस  प्रभावी नियंत्रण में  फ्रंट लाईन के वारियर्स बड़ी मजबूती व परिश्रम के साथ दृढ़ता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है,  यह प्रशंसनीय है निश्चित तौर पर आगे भी ऐसे ही कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की रोकथाम मे अपना अहम योगदान देगे ऐसी में अपेक्षा करता हूं l  उन्होनें कहा कि इस वैश्विक महामारी के संकट में हम सभी लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशन के रूप में कार्य करते हुये  सामजिक दूरी, मास्क आदि नियमों का नियमित अनुपालन करते रहना चाहिए, बड़कोट की सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने लॉक डाउन की शुरुआत से लेकर अभी तक गरीब असाय लोगों को राशन के माध्यम से सेवा देना, लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके पास बनाकर घरों तक पहुंचाना, बेजुबान जानवरों को रोटी दान के माध्यम से भोजन की व्यवस्था कराना सहित अनेक कार्य करने पर विधायक केदार सिंह रावत द्वारा जय हो ग्रुप के सदस्यों को  प्रशस्ति पत्र दिया गया ।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने सभी कोरोना वारियर्स को शुभकामनाएं देते,  उनसे आगे भी किसी तरह से जिम्मेदारियों के साथ कार्य करने की अपेक्षा की l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डा0 डीपी जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।  

 

Next Post

हर घर को नल, हर नल में जलः वंशीधर भगत

देहरादून। आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद भी देश एवं प्रदेश के गांव  बिजली पानी गैस शौचालय से महरूम थे केंद्र एवं राज्य सरकार ने अब इन्हें प्रत्येक गांव तक पहुंचाया है। देश का कोई भी गांव अब इनसे अछूता नहीं है भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष […]

You May Like