J
उत्तरकाशी – धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार।
उत्तरकाशी – दिसम्बर 2021 माह में प्रमोद सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कल्याणी तहसील डुण्डा उत्तरकाशी द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि *गणेश प्रसाद निवासी ग्राम पैणी भवान पट्टी धनारी उत्तरकाशी व आनन्द सिंह राणा निवासी अज्ञात के द्वारा मुझे जमीन बेचने के नाम कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझसे 11 लाख 22 हजार रुपये हड़प लिए गये हैं। पैंसे वापस मांगने पर मेरे साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 420/406/467/468/471/120(B)/504/506 भादवि में मुकदमा दर्ज किया गया, । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को प्रकरण में गहनता से जांच कर प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 एवं मामले की जांच कर रहे उ0नि0 सतवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में विवेचनात्मक कार्यवाही/गहन सुरागरसी-पतारसी एवं साक्ष्य के आधार पर अभियोग से सम्बन्धित में आरोपी गणेश प्रसाद पुत्र गोपाल राम नौटियाल निवासी ग्राम पैणी भवान धनारी तह0 डुण्डा उत्तरकाशी उम्र-37 वर्ष, हाल निवास शमशेर गढ बालावाला देहरादून।
को कल दिनांक 05.04.2022 देहरादून से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रसतुत किया जायेगा। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1-उ0नि0 सतवीर सिंह-चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
2-कानि0 नरेन्द्र पुरी-एसओजी उत्तरकाशी।
3-कानि0 दीपक चौधरी-एसओजी उत्तरकाशी।
आदि पुलिस कर्मी शामिल थे ।