HTML tutorial

उत्तरकाशी :- बेतन न बढ़ाएं जाने से अतिथि शिक्षक नाराज। 

Pahado Ki Goonj

                  बेतन न बढ़ाएं जाने से अतिथि शिक्षक नाराज।    ————–बडकोट ( मदनपैन्यूली)                       ————————————————————– नौगांव ब्लॉक अतिथि शिक्षक कार्यकारिणी द्वारा अतिथि शिक्षकों के भविष्य को लेकर विधानसभा में दिए गए शिक्षा मंत्री के बयान पर आपत्ति जाहिर की गई है। शिक्षा मंत्री द्वारा तदर्थ ना किए जाने के लिए विधानसभा में कोर्ट का हवाला दिया गया है। जबकि कोर्ट के निर्णय में कहीं ऐसा नहीं लिखा गया है कि सरकार अतिथि शिक्षकों को नियमित या तदर्थ नहीं कर सकती है। कार्यकारिणी द्वारा वेतन ना बढ़ाएं जाने पर भी रोष व्यक्त किया गया है ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह असवाल ने कहा है कि सरकार द्वारा की गई नई भर्ती से पहले अतिथि शिक्षक ब्लॉक स्तर पर चयनित व कार्यरत थे परंतु सरकार द्वारा नई भर्ती प्रदेश स्तर पर की गई है अतिथि शिक्षकों को पूरे उत्तराखंड के दुर्गम से दुर्गम विद्यालयों में तक भेज रखे हैं, जबकि अतिथि शिक्षकों का मानदेय आज भी वही है जो नई भर्ती से पहले था साथ ही शिक्षा मंत्री द्वारा विगत वर्ष खुद सार्वजनिक मंचों से घोषणा की गई थी कि आप का वेतन बढ़ाया जा रहा है। मैं आपके साथ अहित नहीं होने दूंगा। परंतु आज भी अतिथि शिक्षकों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, ना ही वेतन बढ़ा है ,और ना ही अतिथि शिक्षकों के हित में कोई फैसला लिया गया है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि जल्द से जल्द अतिथि शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अतिथि शिक्षकों के हित में फैसला लिया जाए ,इस मौके पर अतिथि शिक्षको आजाद राणा विपिन पंवार, विपिन चौहान ,दीपक, राजकुमार, हेमा ,वंदना, नीरज ,प्रवीण आदि मौजूद थे ।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस पर डायट बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों महिलाऐं हुयी सम्मानित ।

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस पर डायट बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों महिलाऐं हुयी सम्मानित । बड़कोट। (मदनपैन्यूली )                                     ——————————-.                            […]

You May Like