*नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी*
*570 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
उत्तरकाशी / मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम मे विगत 20/02/2021 की देर सांय को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में नौगांव पुलिस द्वारा सन्दिग्ध वाहन/ व्यक्तियों के प्रति चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान *एक व्यक्ति नारायण पुत्र मालबर निवासी धारा जखोल थाना मोरी को नौगांव के पास बिल्ला सड़क मार्ग से 570 ग्राम अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध चौकी नौगांव थाना पुरोला पर *NDPS Act की धारा 8/20* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*बरामद माल-* 570 ग्राम अवैध चरस
*गिरफ्तार अभियुक्त-* नारायण पुत्र मालबर निवासी धारा जखोल थाना मोरी
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 अशोक कुमार –चौकी नौगांव थाना पुरोला
2-कानि0 अजय सिंह
3-कानि0 मुकेश
4-कानि0 अर्जुन
*बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु 1000रू के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।*
*नशे के विरुध्द उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, नशे के कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा।