उत्तरकाशी :- 1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- 1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल * के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन* के दृष्टिगत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी
मदन सिंह बिष्ट* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह* के नेतृत्व में कल शनिवार की सायं को साल्ड रोड से जुंकाणी गांव जाने वाले कच्चे मार्ग नाली के पास से *नरेश नाम के एक युवक को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।* पूछताछ करने पर युवक द्वारा बताया गया कि वह चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में था। युवक पूर्व में भी वर्ष 2020 व 2023 में NDPS Act के दो मामलों में जेल जा चुका है।

*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं 71/20 धारा 8/20 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली उत्तरकाशी।
2- मु0अ0सं0 2/23 धारा 8/20 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली उत्तरकाशी।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* नरेश पुत्र काशीराम निवासी ऊपरीकोट थाना कोतवाली उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी उम्र 29 वर्ष

*बरामद माल-* 1 किलो 701.5 ग्राम चरस (कीमत करीब 4 लाख रु0)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 गजेंद्र रावत
2- हे0कानि0 महेंद्र चौहान
3- कानि0 गिरीश भट्ट

 

Next Post

मुख्यमंत्री  ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश के विकास प्रोजेक्ट  स्वीकृत करने अनुरोध किया 

मुख्यमंत्री  ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश के विकास प्रोजेक्ट  स्वीकृत करने अनुरोध किया मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जानकारी दी है कि आयुष्मान कार्ड राज्य के एनएफएसए/एसएफएसए राशन कार्ड धारक लाभार्थी को जारी किया जाता है।* *सीएस ने स्पष्ट किया कि कार्ड निर्माण के […]

You May Like