उत्तरकाशी :- 13.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

 

उत्तरकाशी :- 13.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार ।

*एस0पी0 उत्तरकाशी ने टीम को दिया ढाई हजार रूपए का पारितोषिक*

उत्तरकाशी :- ब्यूरो
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वालों पर लगातार कार्रवाईयाँ की जा रही है, नशा उन्मूलन पर कार्य करना उनका पूर्व से ही सर्वोपरि मिशन रहा है और लगातार उनके द्वारा इस ओर कार्य भी किए गये हैं, युवाओं को नशे की प्रवृति से बचाने के लिए उनके द्वारा जनपद में अधिनस्थ सभी *क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों* को एक तरफ *आम जन/छात्र/छात्राओं को जागरुक करने* के निर्देश दिये गये हैं तो वहीं दूसरी तरफ *थाना पुलिस/एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को लगातार नशे का अवैध कारोबार कर समाज में नशा रुपी जहर घोलने वालों की निगरानी करते हुये उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई* करने के निर्देश दिये गये है। *”नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान”* को सफल बनाते हुये *क्षेत्राधिकारी बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार के नेतृत्व* में *पुरोला पुलिस एव एसओजी की संयुक्त टीम* के द्वारा गत दिनांक 23.03.2022 की रात्रि को ठोस सुरागरसी-पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुए *स्थान अंगोडा बैण्ड मोरी रोड से 02 व्यक्तियों विजयपाल सिंह व विरेन्द्र सिंह रांगड को क्रमशः 7.13 एवं 6.09 (कुल 13.22 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि वह इसको देहरादून से खरीदकर लाए हैं तथा वह नैटवाड सांकरी आदि स्थानों में पैसों के लालच में पर्यटकों व मजदूरों बेचते हैं। सख्ती से पूछताछ करने के दौरान एक अन्य व्यक्ति रमेश की भी अपराध में संलिप्तता प्रकाश मे आई है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, दोनो अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500/-रु0 का पारितोषिक प्रदान किया गया।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1-श्री अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एसओजी यमुना वैली
2-उ0नि0 राजेन्द्र सिंह पुजारा-चौकी प्रभारी बाजार पुरोला

3-कानि0 सुनील राणा- SOG, UKI
4-कानि0 औसाफ खान- SOG, UKI
5-कानि0 अजय दत्त- SOG यमुना वैली
6-कानि0 अनिल- SOG यमुना वैली
7-कानि0 सुनील जयाड़ा- SOG यमुना वैली आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Next Post

शराबी की झील में गिरने से मौत

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में सुबह-सुबह एक पालिका कर्मचारी अचानक झील में गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे गिरता देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद नाव चालकों ने उसे निकाल कर लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने पालिका कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस […]

You May Like