HTML tutorial

उत्तरकाशी – 12.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार । 

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी 12.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी –   रिपोर्ट।  मदनपैन्यूली                                पुलिस अधीक्षक  मणिकान्त मिश्रा ने जनपद में चार्जभार ग्रहण करने के उपरान्त ही उनके द्वारा नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के प्रति कार्यवाही अपनी पहली प्राथमिकता बताई गई थी जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी को जनपद में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके क्रम में कल सायं को थाना मोरी क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दी गई संदिग्ध वाहन की सूचना के आधार पर मोरी पुलिस द्वारा सामान्य रुप से चलती हुई चैकिंग में एक *वाहन संख्या HP10B-2424 Polo car को रोका गया उसमें दो व्यक्ति सवार थे जिनकी गहनता से तलाशी लेने और पूछताछ करने पर उनके कब्जे से 12.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। यह दोनों व्यक्ति शिमला, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। पूछताछ से यह भी ज्ञात हुआ कि इनके पास कुछ और मात्रा में स्मैक थी जिनका सेवन इन दोनों के द्वारा किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत डेड से दो लाख के करीब आंकी जा रही है। ये जिस क्षेत्र के रहने वाले है वहां भी दूरभाष के द्वारा इनके पुराने अपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मोरी में उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुध्द NDPS Act की धारा 8/21/60 में मुकदमा दर्ज किया गया है। आज इन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर और गहनता से पूछताछ करेगी। यह स्मैक को कहां से प्राप्त करते हैं और किस को बेचते है इस विषय पर जानकारी हासिल की जायेगी।
एस0पी0 मणिकान्त मिश्रा ने कहा कि उत्तरकाशी को पूर्णतः नशा मुक्त करने के लिए जन सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।आज जनसहयोग का यह प्रमाण है कि नशे का व्यवसाय करने वाले इन दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी ललित कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खरसाल थाना जुब्बल जिला शिमला हाल निवासी कुड्डु थाना जुब्बल जिला शिमला उम्र 27 वर्ष
तथा उमेश पुत्र श सुरेन्द्र सिंह निवासी चौरी थाना जुब्बल जिला शिमला उम्र 32 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ,उ0नि0 भाव सिंह चौहान,कानि0 रमेश राणा ,शूरवीर सिंह –थाना मोरी शामिल थे
कानि0 शूरवीर सिंह द्वारा उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी में सूझबूझ व सतर्कता के साथ कार्य किया गया जिस हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000 रु के पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

Next Post

शनिवार को प्रदेश में मौसम बदलने के आसार

देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय से टकराने की संभावनाओं के चलते शनिवार से मौसम करवट ले सकता है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इससे देहरादून समेत अन्य इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी। शुक्रवार को देहरादून में […]

You May Like