उत्तरकाशी – 1.599 किग्रा अवैध चरस के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी / बडकोट। मदनपैन्यूली पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक बडकोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं प्रदीप तोमर थानाध्यक्ष पुरोला* के नेतृत्व में आज दिनांक 14.12.2020 को पुरोला पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पता रसी करते हुये सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान स्थान *नौगांव रोड निकट लीसा डिपो* के पास से एक व्यक्ति *कपिल पुत्र मोहन सिंह निवासी मसरी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष* को *1.599 किग्रा अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध *थाना पुरोला में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* कपिल पुत्र मोहन सिंह निवासी मसरी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष।
*बरामद माल-* 1.599 किग्रा अवैध चरस
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1-श्री प्रदीप तोमर-थानाध्यक्ष पुरोला
2-म0उ0नि0 शशि-थाना पुरोला
3-कानि0-कुंवर सिंह- थाना पुरोला
4-कानि0 मुकेश तोमर- थाना पुरोला
5-कानि0 सुरेश सिंह-थाना पुरोला
6-कानि0 ममलेश रावत
7-कानि0 रंजित सिंह
*उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।*
*विगत एक माह में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों में NDPS Act में 05 अभियोग पंजीकृत कर 10.489 किग्रा अवैध चरस व 02 अभियोग में 5.9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।*
*नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। उक्त कृत्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।