HTML tutorial

उत्तरकाशी – 1.599 किग्रा अवैध चरस के साथ आज एक और तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी – 1.599 किग्रा अवैध चरस के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी / बडकोट। मदनपैन्यूली                          पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक बडकोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं प्रदीप तोमर थानाध्यक्ष पुरोला* के नेतृत्व में आज दिनांक 14.12.2020 को पुरोला पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पता रसी करते हुये सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान स्थान *नौगांव रोड निकट लीसा डिपो* के पास से एक व्यक्ति *कपिल पुत्र मोहन सिंह निवासी मसरी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष* को *1.599 किग्रा अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध *थाना पुरोला में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* कपिल पुत्र मोहन सिंह निवासी मसरी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष।

*बरामद माल-* 1.599 किग्रा अवैध चरस

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1-श्री प्रदीप तोमर-थानाध्यक्ष पुरोला
2-म0उ0नि0 शशि-थाना पुरोला
3-कानि0-कुंवर सिंह- थाना पुरोला
4-कानि0 मुकेश तोमर- थाना पुरोला
5-कानि0 सुरेश सिंह-थाना पुरोला
6-कानि0 ममलेश रावत
7-कानि0 रंजित सिंह

*उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।*

*विगत एक माह में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों में NDPS Act में 05 अभियोग पंजीकृत कर 10.489 किग्रा अवैध चरस व 02 अभियोग में 5.9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।*
*नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। उक्त कृत्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

Next Post

श्रद्धालुओ ने किया बिना रोक टोक के  गंगा स्नान, कोविड प्रोटोकाल का कराया गया पालन

हरिद्वार। श्रद्धालुओ ने धर्मनगरी में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर बिना किसी रोक टोक के गंगा स्नान कियां। हरिद्वार के गंगा घाटों पर कम भीड़ दिखाई दी। प्रशासन ने सोमवती अमावस्या के स्नान को लेकर लिखित आदेश जारी कर किया था। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं को मास्क […]

You May Like