उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करते रहना होगा। :- निशंक
राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विधानसभा क्षेत्रों के स्तर पर आयोजित किये गए भव्य समारोह
उत्तरकाशी :-
राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर उत्तरकाशी जिले में विधानसभा क्षेत्रों के स्तर पर भव्य समारोह आयोजित किए गए। इस समारोहों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग कर ‘सेवा-सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ का हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाने के साथ ही राज्य की बेहतरी के लिए सरकार के प्रयासों में प्रतिबद्धता से सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राज्य में हुए विकास कार्यों पर प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया और बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं सामग्रियां वितरित की गई तथा अनेक जन-सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया।
उत्तरकाशी में आयोजित जिला स्तर के मुख्य कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में उल्लेखनीय विकास हुआ है और जनहित में निरंतर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। यूसीसी, सख्त भू-कानून, नकल विरोधी कानून लागू करने के ऐेतिहासिक और साहसिक निर्णयों के जरिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड की बेहतरी के लिए ठोस काम करने के साथ ही देश के लिए नजीर पेश ही है। डॉ. निशंक ने कहा कि अनंत संभावनाओं और अकूत क्षमताओं से परिपूर्ण उत्तराखंड राज्य को देश का अग्रणी और आदर्श राज्य बनाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करते रहना होगा।
रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित मुख्य समारोह में जुटे हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए डॉ. निशंक ने कहा कि राज्य गठन के बाद उत्तराखंड ने तेजी से प्रगति की है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राज्य के बहुआयामी विकास के लिए पूरा सहयोग दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अभूतपूर्व काम किया है, जिसके कारण आज हर्षिल क्षेत्र काफी प्रसिद्धि पा चुका है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम की वजह से उत्तरकाशी जिला धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण होने के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण का भी प्रमुख केन्द्र है। जिले में पर्यटन को बढावा देने तथा दूर-दराज के क्षेत्रों तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण काम हुए हैं। डॉ. निशंक ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीरभूमि है। इस राज्य का गठन लंबे संघर्ष के बाद हुआ है। लिहाजा सभी लोगों को राज्यांदोलन की भावना के अनुरूप उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए जुटे रहना होगा। उन्होंने राज्य में महिलाओं, युवाओं व बेराजेगारों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि धामी सरकार हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही है।
इस अवसर पर विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नागेन्द्र सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के समन्वयक श्री किशोर भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार के तीन साल के सफल कार्यकाल में राज्य व जिले में चहुंमुखी विकास हुआ है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री एसएल सेमवाल, उप जिलाधिकारी श्री मुकेश चंद रमोला, देवानंद शर्मा सहित विभिन्न विभगों के अधिकारी गण और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता रावत, सूरतराम नौटियाल, स्वराज विद्धान, गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, हरीश डंगवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
पुरोला में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक मालचंद, क्षेत्र पंचायत मोरी के प्रशासक बचन सिंह पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव विजय कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, पवन नौटियाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान सहित अनेक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।