HTML tutorial

उत्तराखंड रोडवेज फास्ट ट्रैक सिस्टम लगाने की कवायद में जुटा

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग भी बसों में फास्ट ट्रैक सिस्टम लगाने की कवायद में जुटा है। इसके बाद उत्तराखंड रोडवेज की किसी भी बस को नेशलन हाईवे पर टोल के लिए नहीं रुकना पड़ेगा। इससे न सिर्फ आसानी से टोल का भुगतान हो पाएगा, बल्कि टोल पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। उत्तराखंड रोडवेज की लगभग 500 से 600 बसों में यह सिस्टम 15 जनवरी से लागू हो जाएगा। फास्ट ट्रैक सिस्टम से उत्तराखंड रोडवेज को बड़ा फायदा होगा। इसके लिए परिवहन निगम पेटीएम के जरिए बसों पर फास्ट टैग लगाएगा। इस बारे में उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि इस सिस्टम के लगने से बसों को नेशलन हाईवे के किसी भी टोल पर नहीं रुकना पड़ेगा। निगम हर महीने 600 बसों के लिए एक करोड़ रुपए सेंट्रल अकाउंट में जमा करेगा। जिस पर निगम को करीब 50 प्रतिशत यानी 50 लाख रुपए कैशबैक के रूप में वापस मिलेगा।

Next Post

उत्‍तराखंड से दक्षिण भारत की यात्रा पर गए त‍ीर्थयात्रियों की बस बीच सड़क में धू-धू कर जली

लाखों रुपए कैश के साथ यात्रियों के सामान जले देहरादून। उत्‍तराखंड के 40 यात्रियों को लेकर दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर रवाना हुई एक बस रविवार सुबह सात बजे के करीब विशाखापट्नम से 60 किमी पहले हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह सामने से आ […]

You May Like