HTML tutorial

उत्तराखंड में संतरी से लेकर मुख्यमंत्री तक फर्जी कागजात से बने -रघुनाथ सिंह

Pahado Ki Goonj

जनमोर्चा नेता रघुनाथ सिंह की प्रेस वार्ता का सार

देहरादून ।टीवी चैनलों की पौबारह आरखी है।फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर भ्र्ष्टाचार से प्रदूषण उत्तराखंड में फैलना देव भूमि को नर्क बनाने का कार्य सन्तरी की नोकरी पाने से लेकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने केलिये फर्जी सपथ पत्र का सहारा लिया जारहा है यैसा कोई विभाग नहीं बचा कसम खाने के लिये जहां घपलों की बात नहीं हुई है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में पर्यवरण अधिकारी से लेकर सूचना अधिकार की धजी उड़ाकर रखदी असलमे। जो अधिकारी सूचना अधिकार के खिलाफ थे उनको सूचना आयुक्त बना दिया तो करलो अब न्याय की बात।उत्तराखंड में सेवा निवृत्त अधिकारी कब्र में जाने को तैयार है पर नोकरी चाहिए ही विभाग में घुटालो को अंजाम देकर उत्तराखंड को कर्जदार बना कर छोड़ दिया शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति का मामला हो या भ्र्ष्टाचार का थमने का नाम नहीं ले रहा ।उत्तराखंड में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ी गई ।नेताओं ने फर्जी सपथ पत्र चुनाव में दिया है।अब टीवी वालों को अपनी  टीआर पी बढाने के लिये डिबेड करने का खूब मौके मिल रहे हैं।अब संतरी से लेकर मुख्यमंत्री तक फर्जी कागजात से उत्ततराखं मेंं अपराध को

बढ़वा 17वर्षों दे रहे हैं। यह बात पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जनमोर्चा नेता रघुनाथ सिंह भण्डारी ने प्रेस वार्ता में कही उन्होंने अपने बयानों में कहा कि सरकार का मुखिया अपनी नैतिकता चुनाव लड़ने के समय देकर देव भूमि की सान के खिलाफ किया है।लोकतंत्र की त्रिवेन्द्र सिंह ने हत्या करदी है ।उत्तराखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिखरही है।यह उत्तराखंड की भूमि है कोई न कोई अंतर आत्मा की आवाज से जनसरोकार के मुद्दे समय समय पर उठाया करते हैं। जिस प्रदेश को लूटने के लिये मुख्यमंत्री येन केन प्रकार से बनते हैं।उससे जाहिर होता है कि उत्तराखंड राज्य भ्र्ष्टाचार में सबसे उपर पंहुचा दिया है।जनसरोकार के लिये रघुनाथ सिंह अपनी यात्रा पिछली सरकार के मंत्रियों से लेकर अबतक उठाये हुए हैं।आगे और नई जानकारी के साथ वह प्रेस के सामने अपने अभियान की यात्रा से जनता के लिये जानकारी देंगे।

Next Post

गैरसैंण राजधानी के लिये सचिन थपलियाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च

आप सभी क्रांतिकारियों/चिंतकों को सादर आमंत्रित करना है कि दिनांक 6 जनवरी 2018 दिन शनिवार को अपराह्न 4 बजे देहरादून के गांधी पार्क से घंटाघर होते हुए शहीद स्थल तक “गैरसैंण राजधानी अभियान” के तत्वाधान में “कैंडल मार्च ” निकाला जाना निश्चित हुआ है। आप सभी से अनुरोध है कि […]

You May Like