HTML tutorial

उत्तराखंड में कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान अग्रिम आदेश तक रहेंगे बंद ।

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान अग्रिम आदेश तक रहेंगे बंद ।

देहरादून :- कोविड-19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) को दिनांक 16 जनवरी, 2022 तक भौतिक रूप से संचालन हेतु बंद किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे।बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय/ अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) का भौतिक रूप से संचालन अग्रेत्तर आदेशों तक बन्द रहेगा तथा शिक्षण कार्य का संचालन पूर्व की भाँति Online माध्यम से जारी रहेगा।

Next Post

नेता सहसपुर पर माथापच्ची छोड़े राहुल गांधी की स्क्रीनिंग कमेटी से आर्येन्द्र शर्मा का टिकट मिलने से सीट कांग्रेस की झोली में आसकती है -जीतमणि पैन्यूली

देहरादून पहाडोंकीगूँज जीतमणि पैन्यूली, जहाँ कांग्रेस के नेता सरकार बनाने के लिए लालायित हैं वहीं जीती जिताऊ  सीट पर  आर्येन्द्र शर्मा कांग्रेस में सहसपुर की सीट को लेकर भयंकर बहुमत से विजयप्राप्तकरनेकी सीट पर बेकार की माथा पचि  चल रही है कांग्रेस से आयेंद्र शर्मा यहाँ से 3सरे बार खम […]

You May Like