उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के  तबादले ।   टिहरी में आयुष अग्रवाल व उत्तरकाशी के अमित श्रीवास्तव होंगे नये कप्तान ।

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के  तबादले ।
  टिहरी में आयुष अग्रवाल व उत्तरकाशी के अमित श्रीवास्तव होंगे नये कप्तान ।

देहरादून ।

उत्तराखंड: राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के तहत कई बड़े फेरबदल किए हैं। इस प्रक्रिया में निम्नलिखित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं:

1. मणिकांत मिश्रा को उधम सिंह नगर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।
2. एसएसपी टिहरी, नवनीत सिंह को पद से हटा दिया गया है।
3. एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल को टिहरी की कमान दी गई।
4. एपी अंशुमान को अभिसूचना विभाग में एडीजी के पद पर नियुक्त किया गया है।
5. अरुण मोहन जोशी को ट्रैफिक और चारधाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।
6. नीरू गर्ग को पीएसी और एटीसी का कार्यभार सौंपा गया, वहीं उनसे फायर विभाग की जिम्मेदारी हटा ली गई है।
7. अमित श्रीवास्तव को उत्तरकाशी की कमान दी गई है
8. श्वेता चौबे को सेनानायक द्वितीय आईआरबी नियुक्त किया गया है।
9. बागेश्वर के एसपी अक्षय कोंडे को रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी गया है।
10. चंद्रशेखर को बागेश्वर का नया एसपी बनाया गया है।

Next Post

नईदिल्ली चलो आईएफएसएमएन सदस्यों की असाधारण आम सभा की बैठक 21 सितंबर 2024 को दोपहर 2.00 बजे जानिए कहाँ होंगी

🌹🙏*सम्मानित साथियों नमस्कार “प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक जीतमणि पैन्यूली ने देश के लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए क्रांति कारी कदम उठा कर 29 मई2021 से 5जून 2021 में अपने ऐतिहासिक निवास स्थान लिखवार गावं प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल,उत्तराखंड […]

You May Like