उत्तराखंड के जिन गांव में पानी नही है वंहा पैन्यूली को बसाया जाय

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड के जिन गांव में पानी नही है वंहा पैन्यूली को बसाया जाय

उत्तराखंड मे बहुत से गावँ में पानी केस्रोत नहीं है ।उन मे पनियाला

रोनद रमोली टिहरी गढ़वाल के पैन्यूली को सौहार्दपूर्ण ढंग से बसाया जाय तो पानी की उत्पत्ति हो जाएगी यह पुष्ट प्रमाण पनियाला से नाग गांव में बस गये पैन्यूली परिवार के घरों में देख सकते है। यह उदाहरण पनियाला निवासी बर्तमान निवासी  डिफेन्स कालोनी देहरादून उत्तराखंड सेवा नि o कर्नल सुंदरलाल पैन्यूली  ने बद्री पुर देहरादून में श्री भगवती प्रसाद नॉटियाल के आवास पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के सम्पन होने के अबसर  पर लोगों से प्रसंग बस कह रहे थे। वर्ष 1986-87 में भयंकर सूखे पड़ने पर जहाँ पानी के स्रोत सुख गये थे उस समय सम्पदाक द्वारा गंगायमुना ग्रमीण बैंक लिखवार गावँ के लिये लिखवार गावँ भवन बनाकर लोगों को रोजगार देने के  लिये कार्य सुरू किया ।तो जँहा सब सूखे में जल रहे थे वहां भवन की नींव पर पानी का स्रोत निकला भगवान श्री बद्रीनाथ के रूप में प्रकट होगये जो आज भी बरकरार चल रहा है । रह गिर ,गंगोत्री से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए इस स्रोत का पानी प्यास बुझाने के लिए आरहा है।  इससे पहचान बनि रहेगी ।कर्नल पैन्यूली के साथ संपादक जीतमणि पैन्यूली

 

Next Post

लोगों ने राहुल को स्वीकार करना शुरू कर दिया है: शरद पवार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने गुजरात में माहौल सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ होने का दावा किया और कहा कि लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘स्वीकार’ करना शुरू कर दिया है जो कि उनकी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ में दिखाई दिया है। पवार […]

You May Like